हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

बस्तर में नक्सलियों का आतंक जारी: जंगल गए युवक की हत्या कर खुले में छोड़ गए

बीजापुर. नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे है। इस बीच नक्सलियों ने एक बार फिर मुखबिरी के शक में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है।

बीजापुर. नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे है। इस बीच नक्सलियों ने एक बार फिर मुखबिरी के शक में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि युवक लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर गया था उस दौरान नक्सलियों पहले उसका अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर दी। वहीं हत्या करने के बाद युवक के शव को खेत में छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची तर्रेम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात करीब 08 से 10 बजे की बताई जा रही है। जहां युवक जंगल की ओर लकड़ी लेने के लिए गया था। इस दौरान नक्सलियों ने युवक का अपहरण किया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को खेत में फेक दिया। मृतक युवक की पहचान तुर्रेनार निवासी अवलम हड़मा (28) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।