हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

सूरजपुर में हादसा दर्दनाक हुआ, कार को बचाने के चलते मेटाडोर ट्रक पलटी, दुर्घटना स्थल पर ही 1 की मौत, दो गंभीर घायल


सूरजपुर। जिले में हुई दुर्घटना की खबर सामने आई है। कार को बचाने के चक्कर में मेटाडोर ट्रक पलटी गई है। इस हादसे की घटना सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में घटी है।

दुर्घटनाग्रस्त हादसे में जानकारी के मुताबिक, मेटाडोर ट्रक चालक ने कार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गई। इस हादसे के परिणामस्वरूप, एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। मृतक केशव नगर का रहवासी है और यह घटना बिश्रामपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच जारी है।