हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चॉकलेट व बिस्किट खिलाने के बहाने बच्ची को ले गया और छेड़छाड़ किया। इस मामले में पीड़ित की मां ने शिकायत दर्ज कराई। सुपेला पुलिस की सक्रियता से आरोपी बदमाश पकड़ाया।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती सुपेला की रहने वाली महिला थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उसने बताया कि उनकी 10 साल की बच्ची को मोहल्ले के रहने वाला राजकुमार राजभर ने चॉकलेट खिलाने के बहाने अपनी मोटर सायकल से मौर्या टाकिज के पीछे अंडरब्रीज के पास जंगल झाडी में ले गया और उसके साथ गलत काम किया।
शिकायत के बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एएसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार राजभर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, एएसआई खुशबू वर्मा, आरक्षक विकास तिवारी, जुनैद सिद्धीकी, सूर्यप्रताप सिंह, अजय देवांगन का विशेष योगदान रहा।