हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जहरीली शराब के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। महुआ शराब पीकर तीनों की तबीयत बिगड़ी और उसके बाद इनकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना कोरबा के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कोटमेर की है।
पुलिस के अनुसार महुआ की शराब पीने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ग्राम कोटमेर निवासी चैतराम कंवर ने सबसे पहले तीनों शव देखे। वह मंगलवार की किसी कार्य से सुबह आठ बजे करतला गया था। दोपहर 12 बजे वह काम निपटा कर घर पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए। घर के बरामदे में उसकी पत्नी मालती बाई 50 वर्ष की लाश पड़ी हुई थी। घर के अंदर गया तो गांव के ही रहने वाले राम सिंह 60 वर्ष तथा बेदराम 49 वर्ष की भी लाश मिली।
बताया जा रहा है कि सभी बैठकर शराब पी रहे थे। वहां चखना और कच्ची महुआ शराब पड़ी हुई मिली। शराब पानी से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा के बाद तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में जहरीली शराब से मौत होना पाया गया है। हालांकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।