हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

अस्पताल से चुराते थे बाइक, पुलिस की गिरफ्त में आए 2 शातिर बदमाश, 6 बाइक जब्त


भिलाई। सुपेला स्थित शास्त्री अस्पताल में वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों से पुलिस ने 6 बाइक जब्त किया। दोनों शातिर चोर बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। ग्राहक की जगह पुलिस पहुंच गई। चोरों के पास से जब्त मोटरसाइकिलों की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। दोनों चोरों के खिलाफ अलग अलग मामलों में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

दरअसल पुलिस को शुक्रवार की सुबह 09.00 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सुपेला चैक के पास मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना के बाद सुपेला पुलिस की एक टीम पहुंची। पुलिस को देखकर दोनो भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। दोनो संदेहियो से पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज साव एवं राजेश यादव सुपेला निवासी बताया। दोनों से मोटर साइकल के बारे में पूछने पर बताया कि उक्त बाइक शासकीय अस्पताल सुपेला के पास से चोरी की है।

इसी तरह शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी से 02 एवं 03 अन्य स्थानों से कुल 06 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किये। दोनों चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 6 बाइक बरामद किए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, एएसआई राजेश सिंह, प्रधान आरक्षक उपेन्द्र सिंह, प्रहलाद बाजपेयी, मोहित तिवारी, आरक्षक विशाल सिंह, विकास तिवारी, अभय सिंह का विशेष योगदान रहा।