हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

फीचर्स में शानदर है ये EV… ये है देश की सबसे धाकड़ EV- अब Honda Activa को भूल जाएंगे लोग

टेक डेस्क। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एनिग्मा ने GT 450 और Crinck V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (EV) के हाई स्पीड वेरिएंट लॉन्च भी कर दिए हैं। इनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 89,000 रुपये और 94,000 रुपये तक रखी गई है। ग्राहक एनिग्मा शोरूम और चुनिंदा ग्रीव्स कॉटन आउटलेट पर जाकर ये E-स्कूटर खरीद सकते हैं।

टेक डेस्क। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एनिग्मा ने GT 450 और Crinck V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (EV) के हाई स्पीड वेरिएंट लॉन्च भी कर दिए हैं। इनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 89,000 रुपये और 94,000 रुपये तक रखी गई है। ग्राहक एनिग्मा शोरूम और चुनिंदा ग्रीव्स कॉटन आउटलेट पर जाकर ये E-स्कूटर खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के हिसाब से एनिग्मा भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की Online बिक्री भी जल्द शुरू करने वाली है। लुक के मामले में दोनों ई स्कूटर्स काफी ट्रेंडी हैं और इस कीमत पर ग्राहकों को ये बढ़िया फीचर्स भी देते हैं।

एनिग्मा ने GT 450 Pro के साथ 40 AH लिथियम-आयन बैटरी दी है और इसकी रेंज 120 km/चार्ज होने का दावा भी किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 60 km/घंटा है और 10 एंपियर के चार्जर से इसे 3.5 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। ये E-स्कूटर 200 kg तक भार उठा सकता है। एनिग्मा crinc V1 को 36 AAH लिथियम-आयन बैटरी मिली है जो फुल चार्ज में 140km तक रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 70 km/घंटा है और ये 210kg तक भार वहन कर सकती है। इसकी चार्जिंग दोनों की समान है।