हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Top CG News Today रायपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बूथों में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने पर कहा- चुनाव बूथ में होना है बूथ जीतेंगे तो विधानसभा जीतेंगे विधानसभा जीतेंगे तो आप सरकार बनाएंगे। इसलिए बूथ मजबूत होना चाहिए, बूथ ज्यादा हम जीतेंगे,सरकार बनाएगे।
Top CG News Today शिक्षकों के प्रमोशन ,पोस्टिंग रद्द किए जाने को लेकर कहा कि जो फैसला सरकार लिए हैं, इससे तय हो गया शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा घोटाला सामने आया है। विधानसभा में भी हमने बात को उठाया था ,लेनदेन हुआ है. लेन-देन पर पोस्टिंग हो रही है। लेकिन जब शिक्षा मंत्री परिवर्तन हुए तब मामला सामने आया।
Top CG News Today उन्होंने ने कहा -सामने आने के बाद निलंबित करने का काम किया। निलंबित करने के बाद सरकार आगे की प्रक्रिया कर रही है। उससे लोगों को परेशानी ना हो एक जिले से दूसरे चले जाना ना पड़े उसी जिले में सुविधाजनक पोस्टिंग हो तो न्याय होगा
उन्होंने ने कहा – शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है ,करोड़ों रुपए लिए हैं ,नजदीक के जगह खाली है उसे भरा हुआ बताया गया और दूसरे जिले में खाली बताकर पोस्टिंग किए गए।
उन्होंने विद्या मितान के प्रदर्शन को लेकर कहा- जो उनको स्वाभाविक रूप से मिलना चाहिए उन पर कटौती की गई है। कटौती करने के कारण इनके बोलने के बाद भी अंतिम बजट पारित होने के बाद लोग दुखी है। जो घोषणा पत्र जारी किया उसमें नियमित करने की बात कही थी। साथ ही घोर निराशा में डूबे कर्मचारी अधिकारी युवा प्रदर्शन न करे तो क्या करें।
उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे पर पर कहा- भरोसे का सम्मेलन नहीं छत्तीसगढ़ के धोखे का सम्मेलन है। घोषणापत्र के वादे तो पूरे नहीं किए घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष टीएस सिंह देव 12 वादे पूरा करने की बात करते हैं सीएम 34 वादे की बात करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष कुछ और बात करते हैं, खुद सामंजस्य नहीं है। उन्होंने कहा -आगे ठगने की रणनीति बनेगी।
उन्होंने सरकार द्वारा आयोजित आदिवासी दिवस कार्यक्रम को लेकर कहा आदिवासी समाज बड़ी संख्या में उन्हें सपोर्ट किया था। बस्तर सरगुजा में सिटी जीतकर आई थी इस बार आदिवासी समाज जागृत हो गया है। आदिवासियों का विश्वास नहीं जीत पाएगी कांग्रेस।