हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
करनाल। मंगलवार की सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यह हादसा मालगाड़ी के साथ हुआ। करनाल के तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के पिछली बोगी के पहिए ट्रैक से उतर गए। जिसके कारण मालगाड़ी से सात कंटेनर ट्रैक पर गिर पड़े। सात कंटेनरों में से एक कंटेनर ओएचई पिलर से टकरा गया। जिससे ओएचई लाइन टूट गई और रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया। यह मालगाड़ी अंबाला से दिल्ली की ओर जा रही थी। हादसे के बाद जीआरपी और आरपीएफ व रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारण अमृतसर रेल खंड पर यातायात पूरी तरह से टप हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह चार बजे यह हादसा हुआ। डाउन ट्रैक अंबाला से दिल्ली की ओर खाली कंटेनरों से लदी मालगाड़ी जा रही थी। जब मालगाड़ी तरावड़ी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तो मालगाड़ी की पिछली बोगी के पहिए ट्रैक से नीचे उतर गए। मालगाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैक से पहिए उतरने के बाद भी ट्रेन करीब डेढ़ किलोमीटर बाद रुकी। जिस कारण पिछली चार बोगियों से सात कंटेनर उछलकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। इनमें से एक कंटेनर ओएचई लाइन के पिलर से जा टकराया। जिससे दोनों अप-डाउन ट्रैक की ओएचई लाइन टूट गई और ट्रैक बाधित हो गया।
हादसा की सूचना के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम में तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहीं स्थानीय पुलिस भी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक से कंटेनरों को हटाने के लिए एक हाइड्रा मंगवाई गई है। जिससे कंटेनरों को ट्रैक से हटाया गया। कंटेनरों को ट्रैक से हटाने के बाद ओएचई लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया। हालांकि अप व डाउन ट्रैक पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है जिसे रेलवे बहाल करने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि शाम तक ट्रैक की मरम्मत पूरी हो जाएगी और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो जाएगी।