हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Trains Cancelled छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें रद्द


Trains Cancelled  बिलासपुर !  त्योहारों का सीजन जाते ही एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द करने का दौर शुरू हो गया है… अलग अलग विकास कार्यों के नाम पर प्रदेश से गुजरने वाली अलग अलग ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है… और यात्रियों को होने वाली परेशानी एक बार फिर शुरू हो गई है… देखिए इस पर हमारी ये खास रिपोर्ट…

Trains Cancelled छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गई है… छत्तीसगढ़ से कटनी रूट पर चलने वाली और दिल्ली की ओर जाने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है… जिससे प्रदेश के रेल यात्रियों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है… 2 अलग अलग विकास कार्यों के नाम पर पहले 30 ट्रेनों को दिसंबर माह तक रद्द किया गया… और फिर 2 ही दिनों के बाद 18 ट्रेनों को फिर से जनवरी और फरवरी महीनों में रद्द होने की सूचना दे दी गई… नवंबर महीने से प्रभावित हुई ये ट्रेनें फरवरी माह तक प्रभावित रहेंगी… इस तरह आने वाले 3 महीनों तक इन रूट पर जाने वाले यात्रियों को भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है…

Trains Cancelled   बिलासपुर रेल मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी का काम किया जाना है… जिसके कारण छत्तीसगढ़ से कटनी लाइन पर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हैं… जिसके कारण 25 नवम्बर से 4 दिसंबर तक नर्मदा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस समेत 9 जोड़ी ट्रेनें रद्द हैं… वहीं जनवरी और फरवरी माह में उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा रेल यार्ड का आधुनिकीकरण किया जाना है… जिसके कारण 9 जनवरी से 7 फरवरी के बीच छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गोंडवाना, हीराकुंड समेत 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी… इन सब रद्द ट्रेनों के अलावा इस बीच दर्जनों ट्रेनों को डायवर्ट और री शेड्यूल किया गया है… जो यात्रियों की असुविधा को और बढ़ा देंगे…

बीते कुछ महीनो में रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 400 से भी अधिक ट्रेनों को रद्द किया है… जिससे यात्री लगातार परेशान होते नजर आ रहे हैं… भारतीय रेलवे को देश की जीवन रेखा भी कहा जाता है… ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तो आवश्यक है… लेकिन इससे होने वाली असुविधा से यात्रियों को कब आराम मिलेगा यह देखने वाली बात होगी…