हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

बीच रोड पर ट्रक ने 3 युवकों को मारी ठोकर, 1 की मौत, दो घायल

महासमुंद. पटेवा थाना क्षेत्र में बीती रात NH 53 पर केजीएन ढाबा छिंदौली के पास टहल रहे तीन युवकों को अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें तीन में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल बताए जा रहा हैं.

महासमुंद. पटेवा थाना क्षेत्र में बीती रात NH 53 पर केजीएन ढाबा छिंदौली के पास टहल रहे तीन युवकों को अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें तीन में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल बताए जा रहा हैं. बता दें कि मृतक नामदास सोनवानी और एवन सोनवानी एक ही परिवार से हैं. ये दोनों अपने एक साथी गब्बर मारकण्डे के साथ रात करीब 11.45 को पैदल टहलते हुए पिथौरा की ओर जा रहे थे, तभी महासमुंद से पिथौरा जा रही अज्ञात ट्रक ने तीनो को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया.

सूचना पर पटेवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक और घायलों को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव भेजा. घायलों में से एक को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.