हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

कांकेर नेशनल हाइवे पर दो कार के बीच भिड़ंत, 2 की मौत 4 की घायल

रायपुर। कांकेर नेशनल हाइवे मार्ग में स्थित पुरूर थाना क्षेत्र के जगतरा गांव में दो कार के बीच में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. दोनों कार के परखच्चे उड़ गए हैं. 2 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया है, जबकि 4 की हालत नाजुक है.

रायपुर। कांकेर नेशनल हाइवे मार्ग में स्थित पुरूर थाना क्षेत्र के जगतरा गांव में दो कार के बीच में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. दोनों कार के परखच्चे उड़ गए हैं. 2 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया है, जबकि 4 की हालत नाजुक है.

मिली जानकारी के मुताबिक मासूम के साथ एक व्यक्ति की मौके पर मौत हुई है. घायलों को इलाज के लिए धमतरी हॉस्पिटल भेजा गया है। बालोद और धमतरी पुलिस जांच में जुटी है.नेशनल हाईवे 30 पर जगतरा मंदिर के पास शुक्रवार की शाम दो कार आपस में टकरा गई।

इस हादसे में कार में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक है, जो लखनपुरी का रहने वाला है। वहीं 6 वर्षीय बालक सहित 6 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे है।

घायलों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुरुर पुलिस के मुताबिक मृतक और घायलों का नाम अभी सामने नहीं आ पाया हैं। इसलिए आगे की छानबीन धमतरी पुलिस और पुरुर पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है। देर शाम की घटना होने के कारण पुलिस भी ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाई है।