हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

स्कूल नेशनल्स में भाग लेंगे हुडको वॉलीबॉल क्लब के दो खिलाड़ी


भिलाई। हुडको वॉलीबॉल क्लब भिलाई की दो खिलाडियों का चयन स्कूल नेशनल्स के लिए हुआ है। मैत्री विद्यानिकेतन की छात्रा हर्षिता गजपाल एवं भिलाई नासर समाजम सेक्टर-8 की छात्रा माया नायर 29 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले गर्ल्स वॉलीबॉल स्कूल नेशनल्स (अंडर-19) में भाग लेंगी। दोनों खिलाड़ी पिछले तीन वर्षों से हुडको वॉलीबॉल क्लब, भिलाई के वॉलीबॉल मैदान में नियमित अभ्यास कर रहे हैं।

वीर हनुमान सिंह अवार्डी, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी और NIS कोच विनोद नायर ने बताया कि सिमोगा जाने से पहले वे महासमुंद में तीन दिवसीय कोचिंग कैंप में शामिल होंगेl स्कूल नेशनल्स में इनके चयन पर हुडको वॉलीबॉल क्लब के कोच वीएनसोनी, राजू कैमल, जीएससंधू और राजेश धारकर सहित  डॉक्टर गणवीर, निर्मल सिंह, एनपी पांडेय, जयन्त घोष, शुशांत डे आदि ने दोनों खिलाड़ियों को चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।