हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। इन दिनों सड़कों पर स्टंटबाज बाइकर्स खतरा बन गए हैं। आए दिन सड़क पर ऐसे बाइकर्स को देखा जा सकता है। ऐसे बाइकर्स पर कार्रवाई करने दुर्ग पुलिस की यातायात विभाग ने आम लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एक दिन पहले यातायात हेल्पलाईन नंबर 94791-92029 पर स्टंटबाज बाइक चालक का वीडियो आया। इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक चालक को ट्रेस किया और यातायात मुख्यालय में बुलाकर उसका चालान बनाया। 3000 रुपए जुर्माना लेने के साथ ही उससे भविष्य में इस प्रकार का स्टंट न करने की शपथ भी दिलाई।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक स्टंट बाईकर्स जो कि सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग एवं अन्य मार्गो में स्टंट करते हुए एवं लापरवाही पर्वूक वाहन चला रहा था। वह इसका वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करता था। एक आम नागरिक ने उसका अपलोड वीडियो यातायात विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भेजा। वीडियो मिलने के बाद उक्त वाहन नंबर के आधार पर वाहन चालक पता कर वाहन चालक एवं बाईक को यातायात मुख्यालय लाया गया। वाहन चालक को भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं करने हेतु समझाईश देते हुए अपने और मित्रों एवं आम नागरिको को ऐसे लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलाने हेतु अपील की गई। वाहन चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा तेज रफ्तार, एवं बिना लायसेंस वाहन चालन के धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 3000 रुपए अर्थदण्ड वसूल किया गया।