हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Wedding: आईएएस युवराज ने आईपीएस मोनिका संग रचाया विवाह


 Wedding: रायगढ़ ! छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पदस्थ ट्रेनी आईएएस युवराज मरमट ने तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका संग विवाह रचाया है। कोर्ट रूम में ही उनका जयमाला का कार्यक्रम हुआ।बेहद सादगी से इस जोड़े ने एक-दूसरे को विवाह माला पहनाई और मौके पर मौजूद लोगों को मिठाई बांटी। इस शादी में दो फूल मालाएं, मिठाई और कोर्ट फीस मिलाकर कुल 2 हजार रुपये का खर्च आया। महज दो हजार रूपए के खर्चे में दोनों अफसरों ने विवाह कर एक मिसाल पेश की है।

Wedding: बता दें कि मूलत: राजस्थान के गंगापुर सिटी के रहने वाल युवराज मरमट ने अपनी आईपीएस अफसर पी मोनिका के साथ कोर्ट मैरिज की है। आईपीएस मोनिका भी उन्हीं के बैच की अधिकारी हैं।

Wedding: सोमवार को रायगढ़ में दोनों युवा अधिकारी सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने नव विवाहित अधिकारी युगल को बधाई व शुभकामनाएं दीं। सीईओ जिला पंचायत जितेंदर यादव ने भी नवदम्पत्ति को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Wedding: कोर्ट मैरिज के बाद अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने युवा अफसरों को विवाह प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर अपर कलेक्टर राजीव पांडेय, डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकार सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।