हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Weightlifter Gyaneshwari Yadav : भिलाई नगर । 37वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक भारतीय ओलम्पिक संघ एवं गोवा ओलम्पिक संघ के तत्वावधान किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय खेल में वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) खेल का आयोजन कैम्पल ओपन ग्राउण्ड (कैम्पल स्पोर्ट्स विलेज), पणजी, गोवा में 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित है।
Weightlifter Gyaneshwari Yadav : आज राष्ट्रीय खेल के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ राज्य की ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 कि.ग्रा. वर्ग में स्नैच में 80 कि.ग्रा. तथा क्लिन एवं जर्क में 97 कि.ग्रा. सहित कुल 177 कि.ग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। दूसरे स्थान पर हरियाणा की प्रीति रही जिसने स्नैच में 79 कि.ग्रा. तथा क्लिन एवं जर्क में 95 कि.ग्रा. सहित कुल 174 कि.ग्रा. उठाकर रजत पदक तथा उड़ीसा की झिल्ली डाला बेहेरा ने स्नैच में 73 कि.ग्रा. तथा क्लिन एवं जर्क में 94 कि.ग्रा. सहित कुल 167 कि.ग्रा. वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया।
कल 26 अक्टूबर को राष्ट्रीय खेल के तीसरे दिन महिला बास्केटबॉल 3 x 3, फेंसिंग, पेंचक सिलट एवं बिलियर्ड्स एवं स्नूकर तथा मलखंभ में छत्तीसगढ़ के खिलाडी अपने प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।