हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
whatsapp message : भारत सरकार के ऑफिशियल ट्विटर चैनल पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप मैसेज को लेकर फैल रहे अफवाहों की सच्चाई बताई है. दरअसल इन अफवाहों में ये दावा किया गया है कि भारत सरकार हमारे वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ती है और उस पर नजर रखती है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये कहा है कि ये सभी दावे गलत हैं. ये एक मिथ है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. पीआईबी फैक्ट चेक ने एक फोटो ट्वीट करके मामला क्लियर किया है.
whatsapp message : अफवाह फैलाने वाले ये दावा कर रहे थे कि अगर प्लैटफॉर्म पर की गई बातचीत पर 2 टिक की जगह 3 टिक दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपके मैसेज सरकार पढ़ रही है. अगर दो ब्लू और एक रेड टिक दिख रहा है
तो सरकार मैसेज भेजने वाले के खिलाफ एक्शन ले सकती है. वहीं अगर तीन रेड टिक दिख रहा है तो सरकार लीगल एक्शन लेने वाली है. पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार ये अफवाह लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
whatsapp message : पीआईबी फैक्ट चेक ने क्लेरिफाई किया है कि ऑफिशियल वॉट्सऐप प्लैटफॉर्म रेड टिक यूज नहीं करता है. इसकी जगह वह ग्रे और ब्लू टिक को यूज करता है. इसलिए अगर किसी फोटो में अगर आपको रेड टिक दिखाया जा रहा है तो यह आपको सिर्फ गुमराह करने के लिए किया गया है और वास्तव में सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है.
भारत सरकार वॉट्सऐप या किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के प्राइवेट मैसेज को मॉनिटर नहीं करती है. इसके अलावा भारत की सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले कहा था कि वॉट्सऐप मैसेज में इस तरह का कोई एविडेंस नहीं देखा गया है, इसलिए इस तरह के किए गए दावे गलत हैं.