हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में फॉरेस्ट अफसर की सपरिवार पिटाई का मामला सामने आया है। मामला सन्ना थाना क्षेत्र के सन्ना वन परिक्षेत्र का है। यहां के डीपो से लकड़ी चुराने पहुंचे लगभग 10 युवकों ने इस कांड को अंजाम दिया। फॉरेस्ट अफसर व गार्ड ने इन युवकों को लकड़ी चुराने से मना किया तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं बीच बचाव करने पहुंची फॉरेस्ट अफसर की पत्नी व बेटी के साथ भी युवकों ने मारपीट की और जमीन पर घसीटा। फॉरेस्ट अफसर सन्ना थाने पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित बीएफओ ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि सन्ना वन परिक्षेत्र के वनकर्मियों के परिसर से लगे लकड़ी डिपो में शाहनवाज खान, रोहित साहू, रवि भगत, सैफ अंसारी, बबलू ठाकुर, राकेश ताम्रकर समेत 10 युवक ठंड में अलाव जलाने के लिए डिपो से लकड़ी चोरी कर रहे थे। इस दौरान वनपाल शांति स्वरूप तिवारी और निरंजन मिंज ने उन्हें मना किया। इस पर चोरी करने वाले युवा भड़क गए। युवक गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की नौबत आ गई।
युवकों व वन कर्मियों के बीच विवाद बढ़ता देख बीएफओ सुधन साय पैंकरा बीच-बचाव करने पहुंचे। नशे में धुत कुछ युवाओं ने न केवल फॉरेस्ट ऑफिसर सुधन की पिटाई शुरू कर दी, बल्कि बीच बचाव में आए उसकी पत्नी व बेटी को भी घसीटकर मारा। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सन्ना थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे ने बताया कि पीड़ितों ने लिखित शिकायत की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।