हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

WPL 2023, MI vs UP: लगातार तीन मैच जीतने वाली मुंबई से भिड़ेगी यूपी वॉरियर्स


WPL 2023, MI vs UP: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग में रविवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। मैच मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी। इस मैच में यूपी वॉरियर्स की टीम मुंबई का विजयी रथ रोकने के लिए उतरेगी।

इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं। वहीं यूपी वॉरियर्स की कमान एलिसा हीली के पास है। मुंबई इंडियंस विमेंस प्रीमियर लीग में तीन मैच खेलने उतरी है और तीनों में जीत हासिल कर छह अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। मुंबई लीग में एक मात्र अजेय टीम है। वहीं, यूपी वॉरियर्ज का मुंबई के सामने प्रदर्शन थोड़ा कमजोर है। टीम तीन मैच खेलने उतरी है, जिसमें से दो में जीत मिली है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।