हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

कोर कटिंग के दौरान हादसा: करंट से फिर एक ठेका श्रमिक की मौत


भिलाई। शहर में काम के दौरान करंट लगने से फिर एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है। दो दिन पहले ही पानी भरे निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में करंट लगने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई थी। ताजा मामला सुपेला क्षेत्र के चौहान एस्टेट और लाइफ केयर पैथालॉजी के बीच निर्माणाधीन भवन में कोर कटिंग काम करने के दौरान मशीन में करंट आ जाने से श्रमिक की मौत हुई है। मृतक दुर्गेश विश्वकर्मा (23 साल) दुर्ग के अंजोरा ढाबा गांव का रहने वाला है।

बताया जाता है कि दुर्गेश विश्वकर्मा ठेका श्रमिक के रूप में काम करके अपनी पत्नी और माता-पिता का भरण पोषण करता था। आज वह चन्द्रा-मौर्या टाकीज के समीप चौहान एस्टेट क्षेत्र लाइफ केयर पैथालॉजी के बीच बन रहे भवन में पहली बार काम करने आया था। यहां पर उसे निर्माणाधीन भवन के दीवार पर कोर कटिंग का काम मिला था। इस काम को करने वह बिना किसी दास्तानें के खुले हाथ से मशीन चला रहा था। तभी अचानक मशीन में करंट प्रवाहित हो गया और झटका लगने से वह गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही अंजोरा ढाबा से दुर्गेश विश्वकर्मा के परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और मुआवजा सहित ठेकेदार पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करने लगे।