हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ युवाओं का जबरदस्त गुस्सा रविवार को भिलाई में देखने को मिला। भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य वादों को पूरा करने की मांग को लेकर सिविक सेंटर में जमकर प्रदर्शन किया। युवाओं में जोश का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारी बारिश के बावजूद युवा प्रदर्शन में जुटे रहे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते नजर आए। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्तओं ने भिलाई विधानसभा से लेकर प्रदेश सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । सरकार को अल्टीमेटम देते हुए भाजयुमो नेता प्रशम व उनके साथियों ने कहा कि, ये तो हमारा ट्रेलर है। अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो पिक्चर रिलीज कर दी जाएगी। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम ने कहा कि, भिलाई नगर से लेकर छत्तीसगढ़ के हरेक जिलों में बेरोजगार युवाओं के बेरोजगारी भत्ता देने, सूखे नशे का कारोबार, अवैध कबाड़ियों के बढ़ते अवैध कारोबार समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। प्रशम ने कहा कि, प्रदेश की कांग्रेस सरकार को 2023 में जवाब मिल जाएगा। युवाओं ने ठान लिया है कि आने वाले वर्ष में भाजपा की सरकार लाकर युवाओं के हक में फैसले लिए जाएंगे। इस प्रदर्शन में प्रशम के साथ असीम, अमन, आकाश, वरदान, प्रताप, सचिन, लक्कीदास, प्रणय, यश, हर्ष, लीनेश, गजेंद्र कुमार, संकेत, ऋषि पांडेय, रवि, दीप चंद्राकर समेत अन्य मौजूद रहे।
ये रही मांगें:-
– कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि युवाओं को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, इसे बिना देरी किए शुरू किया जाए।
– छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर वर्ष घोषित किए जाने वाले उत्कृष्ठ खिलाड़ियों की सूची में देरी न की जाए।
– छत्तीसगढ़ में खेल अलंकरण की घोषणा में भी देरी हो रही है।
– जिले में सूखे नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
– भिलाई समेत दुर्ग व आसपास के इलाके में चोरी बढ़ गई है। पुलिसिंग को बेहतर किया जाए।
– भिलाई-दुर्ग में अवैध कबाड़ियों की संख्या बढ़ गई है। इनके कारोबार की जांच की जाए।