हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

लोहे की छड़ी से कपड़े उतारने के दौरान करंट की चपेट में आने से नाबालिग की मौत


दुर्ग। दुर्ग जिले के अंतर्गत जामुल थाना क्षेत्र में 8वीं कक्षा में पढऩे वाली 13 वर्षीय किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई। जामुल पुलिस के अनुसार लड़की का नाम वैष्णवी साहू है। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है इसके साथ ही जानकारी है कि वैष्णवी की बड़ी बहन अपने नानी के घर गई हुई थी व मंगलवार शाम को उसके माता पिता किसी काम से रायपुर गए थे। उस समय वैष्णवी घर पर अकेली थी जहा शाम अधिक होने पर वो सूखे कपड़े उतारने के लिए गई थी।

वही बताया जा रहा है कि वैष्णवी एक लोहे की छड़ी की सहायता से घर के छज्जे पर सूख रहे कपड़े को निकाल रही थी। इसी दौरान वह छड़ी तार को टच कर गई जिससे वह करंट की चपेट में आ गई। इधर घर में कोई नहीं होने से वैष्णवी को कोई बचाने नहीं आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात 8 बजे जब माता पिता रायपुर से घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर वैष्णवी मरी हुई पड़ी है। जिसके बाद वैष्णवी के माता पिता ने मामले की सूचना जामुल पुलिस को दी।

पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री स्थित मॉच्र्यूरी भेजा गया वही पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।