हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

हेलो! आपका मरीज सुरक्षित है, हेल्थ स्टाफ ने वीडियो कॉल कर परिजनों से बात कराया


  • दुर्घटना में घायल मरीज को पुलिस ने बेहोश अवस्था में लाया था पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
  • मूंगेली के लोरमी का रहना वाला है मरीज
  • संपर्क नहीं हो पाने से 100 किमी दूरे बैठे परिजन थे बेहद चिंतित
  • उपचार के बाद अब स्थिति खतरे से बाहर

दुर्ग। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के स्टाफ की सह्दयता एक बार फिर देखने को मिली है। पाटन क्षेत्र में दुर्घटना में घायल एक मरीज की बात वीडियो कॉल के माध्यम से मूंगेली में रह रहे परिजनों से कराकर स्टाफ ने उनकी चिंता दूर की। दुर्घटना में मरीज के बेहेश हो जाने से परिजनों का उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था और वे बेहद परेशान थे। मरीज के होश में आते ही स्टाफ ने उसकी बात परिजनों से कराई और उन्हें भरोसा दिलाया कि मरीज का समुचित उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दुर्घना में घायल लोरमी मुंगेली निवासी एक मरीज का उपचार चल रहा है। मरीज को डायल 112 द्वारा बेहोश स्थिति में लाया गया था। पाटन अस्पताल के चिकित्सक डॉ मृग्या जैन, स्टाफ नर्स मंथरा, वार्डबॉय प्रवेश एवं अन्य सहयोगी स्टाफ ने तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दिया। मरीज के परिजनों ने किसी के माध्यम से बीएमओ डॉ आशीष शर्मा पाटन से संपर्क किया और कॉल करके जानना चाहा कि डी.ध्रुव नाम का कोई मरीज पाटन अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्या?  परिजनों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि ध्रुव से उनका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और वे लोग लगभग 100 किमी दूर मुंगेली जिले के लोरमी में रहते हैं। उन्हें बीएमओ डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि ध्रुव अस्पताल में भर्ती है और भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी बात वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीज से कराएंगे। यह भी बताया कि चिंता न करें मरीज सुरक्षित है, पाटन का स्टाफ उनकी देखभाल कर रहा है। मरीज को उपचार के बाद होश आते ही सिस्टर मंथरा ने मरीज से उसके परिजनों की कराई।