हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Breaking : भिलाई तीन-चरोदा में युवक की हत्या, सेफ्टी टैंक के गटर में मिली लाश… जांच में जुटी पुलिस


भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई तीन-चरोदा में युवक की हत्या कर शव को सेप्टिंग टैंक के गटर में फेंकने का मामला सामने आया है। जीआरपी थाना भिलाई के सीमा क्षेत्र में पीपी यार्ड के पास नर्सरी में युवक की बॉडी सबसे पहले बच्चों ने देखी और इसके बाद इसकी खबर पुलिस को लगी। मौके पर पहुंची शासकीय रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई तीन चरोदा क्षेत्र में पीपी यार्ड रेलवे कॉलोनी से लगे नर्सरी में एक पुराने सेफ्टी टैंक के गटर में युवक की लाश देखी गई है। यहां खेल रहे बच्चों ने शव को देखा और इसके बाद बात फैली। जीआरपी भिलाई को इसकी सूचना मिली तो मौके पर प्रभारी राजकुमार बोर्झा दल बल के साथ पहुंचे। शव को बाहर निकलवाया गया। मृतक के गले में धारदार हथियार से वार का निशान है जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हुआ। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हुई है। जीआरपी ने शव को पीएम के लिए सुपेला शास्त्री अस्पताल भिजवा दिया है।

हाथ में मनीष नाम का गोधना
गटर से शव निकालने के बाद शुरुआती जांच में युवक के हाथ पर मनीष नाम का गोधना लिखा मिला। साथ मृतक के कान में इयरफोन लगा हुआ था। जिस जगह शव मिला है वहां काफी सुनसान रहता है और रात के समय असामाजिक तत्वों का ढेरा रहता है। जीआरपी थाना भिलाई के प्रभारी राजकुमार बोर्झा ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 10 बजे यहां शव होने की सूचना मिली थी। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष तक हो सकती है। आसपास के गांव में मृतक के संबंध में पूछताछ की गई है लेकिन कुछ पता नहीं चला है। संभवना है कि युवक की हत्या एक से अधिक लोगों ने मिलकर की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।