हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Bhilai Nagar : भिलाई नगर । भिलाई इस्पात संयंत्र की सभी 10 यूनियने संयुक्त रूप से सेल प्रबंधन के तानाशाही रवैया के खिलाफ 1 नवंबर से संयंत्र के अलग-अलग विभागों में आंदोलन की शुरुआत करेंगे l कोक ओवन विभाग को चयनित किया गया है। इससे पहले आज संयुक्त यूनियन ने सेल चेयर मैन के नाम का ज्ञापन आई आर विभाग के महाप्रबंधक जे एन ठाकुर को ज्ञापन सौंपा । जिसमें सेल कर्मियों के लिए एकतरफा बोनस फैसले को वापस लेने एवं ठेका श्रमिकों को 20% बोनस देने की मांग की गई l
सोमवार को इंटक, सीटू, एटक, एच एम एस, बीएमएस , एक्टू, बीएसपी वर्कर्स यूनियन लोइमू, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने आई आर विभाग के महाप्रबंधक जे एन ठाकुर को सेल चेयर मैन के नाम ज्ञापन सौपाl जिसमें सेल प्रबंधन द्वारा एकतरफा निर्णय लेते हुए कर्मियों को 23 हजार रुपए बोनस देने के निर्णय को वापस लेने की मांग की है। संयुक्त यूनियन ने कहा कि प्रबंधन द्वारा लिया गया एक तरफा निर्णय एनजेसीएस की अवहेलना है। साथ ही सेल कर्मियों को अपमानित करने वाला निर्णय है। इसे तुरंत वापस लिया जाए एवं दीपावली से पूर्व एनजेसीएस की बैठक बुलाकर सम्मानजनक बोनस के साथ बोनस समझौता संपन्न कराया जाए l संयुक्त यूनियन ने दूसरा ज्ञापन भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के नाम सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि दीपावली के पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी ठेका श्रमिकों को 20% बोनस राशि दिया जाए l
Bhilai Nagar : इससे पहले संयुक्त यूनियन की इंटक कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 1 नवंबर से भिलाई इस्पात संयंत्र के अलग-अलग विभागों में संयुक्त रूप से जाकर कर्मियों को सेल प्रबंधन के तानाशाही रवैया की विस्तृत जानकारी दी जाएगी एवं उन्हें आंदोलन के लिए तैयार होने की अपील की जाएगी l इसकी शुरुआत बुधवार 1 नवंबर से कोक ओवन विभाग से होगी l
ज्ञापन देते समय इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, शेखर कुमार शर्मा, एस रवि, धनेश प्रसाद, जयंत बराटे शिव शंकर सिंह, सीटू से जगन्नाथ त्रिवेदी विजय जांगड़े, एसपी डे, सविता मालवीय, डीवीएस रेड्डी, अजय सोनी, एटक से विनोद कुमार सोनी, विनय मिश्रा, एचएमएस से प्रमोद मिश्रा, आदित्य माथुर बीएमएस से अरविंद पांडेय, रामजी सिंह, ए के माहोर, महेंद्र सिंह एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, मुक्तानंद साहू, बीएसपी वर्कर्स यूनियन से डिलेश्वर राव, शिव बहादुर सिंह, लोईमू से डीके सोनी, सुरेंद्र मोहंती, इस्पात श्रमिक मंच से राजेश अग्रवाल शेख महमूद, स्टील वर्कर्स यूनियन से नंदकिशोर गुप्ता, टंडन दास सहित बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे।