हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

CJI चंद्रचूड़ बोले- जल्द हिंदी भाषा में भी समझ सकेंगे कोर्ट के फैसले, अन्य भाषाओं में…

नई दिल्ली। भारत की सुप्रीम कोर्ट जल्द ही उनके यहां पर होने वाली कार्यवाही के ऑनलाइन प्रसारण को भारतीय भाषाओं में प्रसारित करने का काम करेगी. एक मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने इस बात का वादा किया. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट में होने वाली कार्यवाही के लाइव टेलीकॉस्ट ने हमें लोगों के दिलों और उनके घर के अंदर तक पहुंचा दिया है.

नई दिल्ली। भारत की सुप्रीम कोर्ट जल्द ही उनके यहां पर होने वाली कार्यवाही के ऑनलाइन प्रसारण को भारतीय भाषाओं में प्रसारित करने का काम करेगी. एक मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने इस बात का वादा किया. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट में होने वाली कार्यवाही के लाइव टेलीकॉस्ट ने हमें लोगों के दिलों और उनके घर के अंदर तक पहुंचा दिया है.

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि अदालत की कार्य़वाही देश का कोई भी नागरिक समझ सके इसके लिए हम जल्दी ही उनकी भाषा में कार्यवाही की ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध कराने पर विचार कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो लोग जल्द ही हिंदी में भी अदालत की कार्यवाही समझ सकेंगे. इससे देश की अन्य भारतीय भाषाओं जैसे, असमिया, उड़िया, तेलगू, कन्नड़, मलयाली, तमिल, मराठी, राजस्थानी में भी आप सुप्रीम कोर्ट में होने वाली कार्य़वाही समझ सकेंगे. 

सेम सेक्स मैरिज पर सुनवाई के दौरान बोले सीजेआई
सेम सेक्स मैरिज पर हो रही कार्यवाही को सुनने के दौरान सीजेआई ने कहा, उनका प्रशासन ऐसी व्यवस्था पर काम कर रहा है जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में सुनवाई की ट्रांसक्रिप्ट एक साथ तैयार की जा सके, जिससे देश के सुदूर प्रांतों में बैठे लोग कानूनी प्रक्रिया को समझ सकें.

सीजेआई ने इस व्यवस्था का जिक्र समलैंगिक विवाह को सुनते समय तब किया जब मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी ने उनको बताया, समलैंगिक विवाह के लाइव टेलिकॉस्ट से समाज में इस मुद्दे को लेकर चर्चा होने लगी है और देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग इस विषय पर बातचीत कर रहे हैं.

सीजेआई ने इस बात पर सहमति जताई और कहा, यह सच है कि लाइव टेलिकॉस्ट ने सुप्रीम कोर्ट को लोगों के दिलों और घरों में पहुंचा दिया है. हम जल्द ही अन्य भारतीय भाषाओं में कार्यवाही की ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं.